खाद्यान्न वितरण में गबन पर विनायक रोड लाइंस को किया ब्लेक लिस्ट
भोपाल : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के परिवहन कार्य में संबद्ध नीमच की विनायक रोड लाइंस को वित्तीय अनियमितता, लापरवाही और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज करते हुए नागरिक आपूर्ति निगम से ब्लेक लिस्टेड कर दिया गया है। प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम श्री तरुण पिथौड़े ने बताया कि मेसर्स विनायक रोड लाइंस के विरुद्ध 18 लाख 96 हजार 614 रूपये के खाद्यान्न के गबन का मामला दर्ज किया गया है।
नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा मेसर्स विनायक रोड लाइंस के 11 ट्रक खाद्यान्न वितरण कार्य से संबद्ध किये गये थे। वितरण कार्य में विनायक रोड लाइंस द्वारा 513.98 क्विंटल गेहूँ, 0.71 क्विंटल शक्कर, 17.71 क्विंटल नमक एवं 33.47 क्विंटल चने की हेराफेरी कर 18 लाख 96 हजार 614 रूपये का गबन किया गया। निगम द्वारा जाँच में शिकायत सही पाये जाने पर कम्पनी को 28 जून, 2022 को ब्लेक लिस्ट कर दिया गया है।
प्रबंध संचालक ने बताया कि गबन में संबद्ध 11 ट्रकों को भी निगम से ब्लेक लिस्टेड किया गया है। इनमें से 7 ट्रक एमपी 04-एचएफ 8265, एमपी-09-एचजी 305, एमपी-09-एचएफ 8885, एमपी-09-केडी 4265, एमपी-09 केबी 8157, एमएच-18-एम 7648 एवं एमपी-41-एचओ 135, विनायक रोड लाइंस के स्वयं के ट्रक हैं एवं 4 अन्य अनुबंधित ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचजी 4078, एमपी-09-एचजी 7912, एमपी-09-एचजी 7591 एवं एमपी-09-केसी 7922 को ब्लेक लिस्टेड किया गया। अब यह रोड लाइन एवं ट्रक, निगम के कार्यों में संबद्ध नहीं किये जायेंगे।