

ब्लेज क्रिकेट एकेडमी की ओर से मनीष ने सर्वाधिक 54 रन की पारी खेली। मनीष ने 39 गेंदों पर आठ चौके व दो छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। साहिल ने चार चौके व एक छक्के की सहायता से 30 रन की पारी खेली जबकि सिद्धार्थ ने 23 रनों का योगदान दिया। विनीत ने 27 रन बनाये। तूलिका आर्ट्स स्टूडियो की ओर से अमित और योगेन्द्र ने दो विकेट चटकाये जबकि सौरभ और जीतू ने एक-एक विकेट हासिल किया।
जवाब में तूलिका आर्ट्स स्टूडियो की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 169 रन ही जुटा सकी। इनकी तरफ से योगेन्द्र सेठ ने सर्वाधिक 37 रन बनाये जबकि आयुष ने 36 रन का योगदान दिया। इसके अलावा जीतू ने 27 रन, सौरभ ने 22 रन और इरशाद ने 15 रन का योगदान दिया। ब्लेज एकेडमी के सुमित डे ने तीन विकेट चटकाये जबकि सुनील कनौजिया और साहिल ने दो-दो विकेट चटकाये जबकि अनिरुद्ध ने एक विकेट लिया।