State News- राज्य

60 वर्षीय वृद्ध के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: एक आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार

बांसवाड़ा । कलिंजरा थाना क्षेत्र के पाड़ा तमणा बोडीगामा गांव में 14 फरवरी को 60 वर्षीय वृद्ध हीरा लाल कलाल की हत्या दुकान में घुसे चोरों ने की थी। चोरी के इरादे से दुकान में घुसे चोरों के चाबी मांगने पर नहीं देने पर गम्भीर मारपीट की और मरा समझकर भाग गए। हत्या में शामिल गांव पाड़ा तमणा बोडीगामा निवासी एक अभियुक्त अर्जुन मछार पुत्र नानू (22) को थाना पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।

बांसवाड़ा एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि 14 फरवरी की सुबह पाड़ा तमणा बोडीगामा गांव में कलिंजरा थाना पुलिस को गांव के ही एक 60 वर्षीय वृद्ध हीरा लाल कलाल की लाश मिली थी अज्ञात द्वारा हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी व सीओ रामगोपाल बसवाल के निर्देशन एवं थानाधिकारी रामस्वरूप मीना के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात मुजरिम की तलाश शुरू की गई।

गठित टीम में अनुसंधान के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। आस पास की गई पूछताछ एवं तकनीकी सहायता से संदिग्धों को चिन्हित किया। जिनमें से एक अर्जुन मछार को टीम ने गुजरात के अहमदाबाद शहर से पकड़ लिया। जिसने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया चोरी के लिए वह गांव के ही अपने साथी राकेश मछार के साथ चोरी की नीयत से मृतक की दुकान पर गया था। दुकान की चाबी मांगने पर मृतक होरा लाल द्वारा मना करने पर उन्होंने उससे मारपीट की। खून निकलने पर मरा समझकर भाग गए। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी राकेश की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button