खंड विकास अधिकारी ने सिद्धौर गांव में लिया होम क्वारंटाइन लोगों का जायजा
सिद्धौर बाराबंकी (भावना शुक्ला): विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में गैर प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को प्रशासन द्वारा होम क्वारनटीन कराने के बाद निगरानी समिति का जायजा लेने खंड विकास अधिकारी सिद्धौर गांव में पहुंचे।
सिद्धौर ब्लाक की कई ग्राम पंचायतों में गैर प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को होम क्वारनटीन कराने का निर्देश प्रशासन द्वारा दिया गया था और गांव की निगरानी समितियों द्वारा होम क्वारनटीन कराए गए लोगों को घर से बाहर खुले में ना घूमने की हिदायत दी गई जिसके लिए एक समिति का गठन किया गया है।
जिसमें ग्राम प्रधान अध्यक्ष ग्राम पंचायत सचिव लेखपाल सदस्य और आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा कार्यकत्री सदस्य के रूप में कार्य करेंगे इसको लेकर मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर आरके सिंह में भुनई रूद्र उस्मानपुर नूरा पुर रामापुर पहुंचकर निगरानी समिति के अध्यक्ष और सदस्यों को क्वारनटीन गए लोगों पर पूरी तरह से नजर रखने के निर्देश दिए।
कहा यदि कोई भी व्यक्ति बाहर खुले में घूमता दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को देकर कार्यवाही भी कराने के निर्देश निगरानी समिति के पदाधिकारियों को दिए।