उत्तर प्रदेशराज्य

बलिदान दिवस पर राजर्षि में रक्तदान शिविर का आयोजन

वाराणसी : अमर बलिदानी भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस के उपलक्ष में राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में निफा के रक्तदान कार्यक्रम संवेदना–2 के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन श्री शिव प्रसाद गुप्त राजकीय चिकित्सालय की ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से 29 मार्च को आयोजित किया गया।

इसमें 118 विद्यार्थी एवं शिक्षक व कर्मचारियों की भागीदारी रही। यहां 62 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें 56 लोगों का सही स्वास्थ न होने के कारण वो रक्तदान से वंचित रहे । इसमें 45 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रीति सिंह एवं अनुराग सिंह थे।

इस अवसर पर काशी रक्तदान कुटुंभ से नीरज पारीख, राजेश गुप्ता, प्रदीप इसरानी एवं अमित गुजराती थे जिन्होंने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया और जागरूक किया। संस्था के निदेशक प्रो अमन गुप्ता की उपस्थिति में रक्तदान कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button