पंजाब

मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों में खूनी झड़प, चले तेजधार हथियार

लुधियाना : लुधियाना में पड़ोसियों के बीच खूनी झड़प हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार नेशनल कॉलोनी भामियां में शनिवार देर रात पड़ोसियों में झड़प हो गई और तेजधार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला किया गया। इस दौरान चार लोग घायल हुए हैं और कार की तोड़फोड़ भी की गई। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक पक्ष के संजय नामक व्यक्ति ने बताया कि उसके पड़ोसी चिट्टा बेचते हैं और उनके घर लोग नशा खरीदने आते रहते हैं। उसने बताया कि पड़ोसी ने गाड़ी ठीक ढंग से पार्क नहीं की थी तो उसने गाड़ी सही से पार्क करने के लिए कहा। इस बात से गुस्से में आए लोगों ने उन पर हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि उनके घर रिश्तेदार आए थे और उनकी गाड़ी सड़क पर खड़ी थी। इस दौरान रास्ता खाली था पर संजय ने जब गाड़ी निकाली तो वह उसकी मां को गालियां देने लगा। इसके बाद संजय के परिवार ने उन्हें बुरा-भला कहना शुरु कर दिया।

वहीं संजय के बेटे ने तेजधार हथियार से हमला किया और उनकी गाड़ी तोड़ दी। उन्होंने कहा कि वह नशा नहीं बेचते हैं बल्कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button