जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प, 2 की मौत, कई घायल
संगरूर : जिला जेल संगरूर में आज देर शाम जेल के अंदर अलग-अलग केसों से संबंधित कैदियों की आपसी झड़प में 2 की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। सिविल अस्पताल संगरूर के सेहत अधिकारी के अनुसार जिला जेल संगरूर की पुलिस और डाक्टर 4 व्यक्तियों को सिविल अस्पताल संगरूर में लाए, जिनमें हर्ष पुत्र आसरफ कच्चा कोट मालेरकोटला और धरमिंदर सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह गांव कलिआण नजदीक मालेरकोटला की मौत हो चुकी थी, जबकि सहज बाज पुत्र अब्दुल सतार हथोआं रोड मालेरकोटला और गगनदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी हमीदी थाना ठुल्लीवाल जिला बरनाला गंभीर घायल हालत में थे। इन घायलों को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल संगरूर में लाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक सहायता देने उपरांत इनकी हालत को गंभीर देखते हुए पटियाला रैफर कर दिया। इस संबंध में थाना संगरूर की पुलिस कार्रवाई कर रही है।