धर्मशाला में पीजी कॉलेज के बाहर दो छात्र गुटों में खूनी झड़प, दो स्टूडेंट गंभीर रुप से घायल
धर्मशालाः राज्य के दूसरे सबसे बड़े शैक्षणिक संस्थान पीजी कॉलेज धर्मशाला के बाहर दो छात्र गुटों में बुधवार को खूनी झड़प हुई। एक गुट ने पत्थरबाजी की, जिसमें दो छात्र घायल हो गए। इस मामले में पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल करवाया है। वहीं इस संबंध में जांच भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कॉलेज के बाहर धर्मशाला के साथ लगते बड़ोल दाड़ी व कोतवाली बाजार के युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
उस वक्त दोनों गुटों में तीन-चार युवक ही मौजूद थे। इसी बीच दोनों गुटों ने अपने दोस्तों को भी वहां बुला लिया। दोनों गुटों में लड़ाई इतनी बढ़ गई कि एक गुट के युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी में बड़ोल के दो छात्र घायल हो गए। जिसमें एक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि एक अन्य के सिर पर पत्थर से गहरी चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते हुए युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायल युवकों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस थाना धर्मशाला के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि लड़ाई करने वाले युवक पीजी कॉलेज धर्मशाला के ही छात्र हैं। उन्होंने बताया कि दोनों छात्र गुटों में पहले से भी रंजिश बताई जा रही है। घायल व उसके दोस्तों के बयानों के आधार पर तीन युवकों को थाने में बुलाया गया है। पुलिस ने इस संबंध में प्रारंभिक तौर पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की ओर से सभी पहलुओं की गहनता से जांच पड़ताल कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।