अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस बीएमसी ने किया सील
मुम्बई : अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर छाई हुई है। (Actress Kangana Ranaut has dominated social media.) शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच चल रही तनातनी का मामला अब बढ़ता जा रहा है। (The ongoing escalation between Shiv Sena leader Sanjay Raut and Kangana is now increasing.) इस कड़ी में बीएमसी भी कंगना के सामने आ गई है। (BMC has also come in front of Kangana.)
बीएमसी ने अब कंगना रनौत के ऑफिस के बाहर नोटिस चिपका दिया है। इस नोटिस के तहत, कंगना का ऑफिस बीएमसी को दिए गए नक्शे के मुताबिक नहीं है। बीएमसी का दावा है कि कंगना ने ऑफिस का अवैध तरीके से निर्माण कराया है। बीएनसी ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। बीएमसी ने नोटिस में लिखा किं ये ऑफिस मुंबई महानगर पालिका के नियम 354 ए के मुबातिक नहीं है।
(BMC wrote in the notice that this office is not compliant with Rule 354A of Mumbai Municipal Corporation.) नोटिस में कई प्वाइंट दिए गए है। ड्रग्स गैंग के साथ मिले रिया चक्रवर्ती के फोटोज और वीडियोज, घर से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ने खोले राज पहला- बीएमसी के तय मापदंड के अनुसार बिल्डिंग निर्माण नहीं हुआ है। दूसरा- दूसरी मंजिल पर स्लैब का निर्माण अनाधिकृत तरीके से बनाया गया है। ये स्लैब 3 इंच ज्यादा बनाया गया है। तीसरा- नक्शे में बेडरूम के साथ टॉयलेट दिखाया गया था, लेकिन असल में वहां आने-जाने का एरिया बनाया गया। इसके अलावा बीएमसी ने नोटिस पर ही एक फोटो लगाई है। इस फोटो में स्केल किया गया है। जिसके जरिए बताया गया है कि ऑफिस का कौन-कौन सा हिस्सा दस्तावेज के मुताबिक नहीं है।
आपको बता दें कि ‘354ए नियम’ के तहत तय मापदंड के मुताबिक घर या बिल्डिंग का निर्माण नहीं होना माना जाता है। ऐसे में बीएमसी इसे नियमों का उल्लंघन मानती है और कार्रवाई करने को स्वतंत्र होती है। इसी नियम के तहत कार्रवाई करते हुए बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस सील कर दिया है।