UP BOARD :कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम कल होगें घोषित
UP Board Results 2017 :मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा का परिणाम कल यानी दिन शुक्रवार, 9 जून को घोषित किया जाएगा.बताया जा रहा है की यह परीक्षा परिणाम कल दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक घोषित कर दिया जाएगा,यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर इसकी पुष्टि कर दी गई है.10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षा में बैठे समस्त विद्यार्थी अपना परिणाम upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
इसके अतरिक्त छात्र results.nic.in या results.gov.in indiaresults.com या exametc.com पर रिजल्ट चेक कर सकते है.
ये भी पढ़ें: बड़ा ही फलदायी माना जाता है गुरुवार का व्रत
बताया जा रहा है की इस बार 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 यानि कुल 60,29,152 लाख रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा परिणाम घोषित होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.nic.in या upresults.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं. इसके अलावा results.gov.in के जरिए भी नतीजे देखे जा सकते हैं.