माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की दसवीं की परीक्षा शुरू,18 से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा में होंगे शमिल
भोपाल : हिंदी के पेपर के साथ आज सुबह माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की दसवीं की परीक्षा शुरू हो गई है। बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं, 12वीं में कुल 18 लाख 22 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं। इसमें 10वीं के नौ लाख 65 हजार और 12वीं के आठ लाख 57 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में तीन हजार 852 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इसमें से तीन हजार 99 सरकारी व 753 निजी स्कूल शामिल हैं। इस साल 618 केंद्रों को संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र की श्रेणी में रखा गया है। इसमें से 324 अति संवेदनशील और 294 संवेदनशील केंद्र हैं। जिसमें से अधिकतर भिंड-मुरैना में स्थित हैं। इसके अलावा भोपाल 103 परीक्षा केंद्र हैं। इसमें आठ संवेदनशील परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने बोर्ड परीक्षा में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं देने का निर्णय लिया है। परीक्षा में 20 की जगह 32 पेज की कॉपी छात्रों को दी जाएगी, जिसमें उन्हें अपने आसंर पूरे करने होंगे। पहली बार बारकोड का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थी ओएमआर शीट भर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को जब कॉपी मिलेगी तब मौजूद टीचर्स भी ओएमआर शीट बारे मे जानकारी भी देंगे। इसकी पूरी जानकारी रोल नंबर पर भी मौजूद है। 10वीं की परीक्षा आज से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगी।