ब्रेकिंगराजस्थानराज्य

चंबल नदी में नाव पलटी 7 की मौत, 8 लापता

क्षमता से ज्यादा लोग होने की वजह से हुआ हादसा

कोटा : राजस्थान में कोटा जिले के इटावा के पास चंबल नदी में नाव पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई। 8 लोग लापता हैं। बताया जा रहा कि नाव में क्षमता से ज्यादा सवारी और सामान रखा था। इसी वजह से नाव पलट गई। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, नाव में 30 लोग सवार थे।

7 शव नदी से बरामद कर लिए गए हैं। उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि नाव में 14 बाइक भी रखी गई थीं। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डूब रहे लोगों को बचाने की कोशिश की। लेकिन, बहाव तेज होने की वजह से कुछ लोग बह गए।

पुलिस ने बताया कि ये लोग कमलेश्वर धाम जा रहे थे। मारे गए ज्यादातर लोग गोठला कला के रहने वाले हैं। लोगों ने बताया कि लकड़ी की नाव की हालत पहले से खराब थी। इसके बाद भी क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बैठाया गया था। साथ ही नदी पार करवाने के लिए नाव के साथ बाइकें भी बांध दी गई थीं। इस वजह से नाव वजन नहीं सह सकी और डूब गई।

घटना का पता चलने पर कोटा के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रशासन से जानकारी ली। लोकसभा सचिवालय ने जिला प्रशासन से साधा संपर्क। कोटा से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button