मलयालम सिने अभिनेता अनिल नेदुमंगडु का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा घर
तिरुवनंतपुरम : टीवी एंकर से फिल्म अभिनेता बने अनिल नेदुमंगडु का पार्थिव शरीर शनिवार को तिरुवनंतपुरम स्थित उनके घर लाया जाएगा। इससे पहले उनके शव को कोरोना जांच और फिर पोस्टमार्टम के लिए कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जाएगा। बाद में अंत्येष्टि की जाएगी।
बता दें कि ‘अय्यप्पनम कोशियुम’ फिल्म में पुलिस अधिकारी का धांसू रोल करने वाले 48 वर्षीय फिल्म अभिनेता अनिल नेदुमंगडु की शुक्रवार शाम मलनकरा बांध के पास नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। वह अपनी नई फिल्म ‘पीस’ की शूटिंग के सिलसिले में थोडुपुझा में थे। उनको शाम करीब 6 बजे बाहर निकालकर एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
अनिल नेदुमंगडु ने मलयालम टेलीविजन चैनलों में एंकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और फिर कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता पृथ्वीराज, दुलारे सलमान, बीजू मेनन, सूरज वेंजरमुडु समेत अन्य ने भी अनिल की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े: आठ यूरोपीय देशों में पाया गया कोरोना वायरस का नया स्ट्रैन : डब्ल्यूएचओ – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।