पंजाबराज्य

संदिग्ध हालात में मिला लापता व्यक्ति का शव, पुलिस द्वारा जांच जारी

झबाल- कसबा झबल से थोड़ी दूर गांव पंजवड़ के एक व्यक्ति का शव, जो पिछले तीन दिनों से लापता था, शक्की हालात में ऊपरी बारी दोआबा नहर के पास संदिग्ध हालत में मिला, जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस प्रशासन के टाइम पर कार्रवाई न करने के दोष लगाते मृतक की लाश को झबाल चौंक में रख कर पुलिस प्रशासन खिलाफ ट्रैफिक जाम करके रोष प्रगट किया।

मृतक के बेटे अर्शदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके पिता लखविंदर सिंह पुत्र मुख्तार सिंह निवासी पंजवड़, जो पिछले तीन दिनों से मोटरसाइकिल पर घर से गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे और किसी ने उन्हें फोन किया सुबह ऊपरी बारी दोआबा नहर में एक मृत व्यक्ति का शव मिला है और पास में एक मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई है। जब उन्होंने ग्रामीणों के साथ जाकर देखा तो मृतक उसके पिता थे, तो ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गये और मृतक के शव को झबाल चौंक पर रखकर यातायात अवरुद्ध कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण बलजीत सिंह नंबरदार, गुरजिंदर सिंह संधू, कुलवंत सिंह, सुखविंदर सिंह, दविंदर सिंह, हरदीप सिंह और मंजीत सिंह मन्ना ने थाना अध्यक्ष झबाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बार-बार इस संबंधित थाना झबाल के एस. एच. ओ को मिले लेकिन उसने उनकी बात नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो उनके पिता को बचाया जा सकता था। घटना की जानकारी पता लगते ही डी. एस. पी तरसेम मसीह मौके पर पहुंचे और कहा कि परिजनों के बयान और मृतक की कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं ग्रामीण और परिजन लापरवाही को लेकर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। पुलिस प्रमुख इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि परिवार द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट देने के बाद उन्होंने मृतक का विवरण निकालकर कार्रवाई शुरू कर दी है और संदिग्धों के खिलाफ छापेमारी भी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button