टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पांच महीने पहले लापता स्टूडेंट का शव केरल से बरामद, राजस्थान में कर रहा था IIT की तैयारी

नई दिल्ली: राजस्थान की कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा से पांच महीने पहले लापता हुए एक कोचिंग छात्र को केरल राज्य से पुलिस ने बरामद कर शुक्रवार को उसके पिता को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक शहर डॉ.अमृता दुहन ने आज बताया कि गत नौ नवम्बर को बिहार के सुपौल जिले के राधोपुर निवासी एक व्यक्ति ने विज्ञान नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 17 वर्षीय पुत्र कोटा की इंदिरा कॉलोनी के एक हॉस्टल में रहकर आईआईटी प्रवेश की कोचिंग कर रहा था जो 5 अक्टूबर को बिना किसी को बताए अपने हॉस्टल से निकल गया और उसके बाद से लापता है।

पिता की इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस मामले में धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। डा. दुहन ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कोचिंग छात्र को तलाश करने के अलावा उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला। यहां तक कि वह सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जिन लोगों के संपर्क में था, उनसे भी बातचीत की, लेकिन उसने हॉस्टल से लापता होने के बाद किसी से भी संपर्क नहीं किया। यहां तक कि उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया था।

हर स्तर पर मिली असफलता के बावजूद पुलिस ने हार नहीं मानी और कोचिंग छात्र की तलाश जारी रखा और अंतत: पुलिस कोचिंग छात्र से केरल राज्य के त्रिवेंद्रम जिले के वकर्ला शिवगिरी में होने की सूचना मिली, तब कोटा से एक पुलिस टीम वहां पहुंच गई और सूचनओं के आधार पर उस कोचिंग छात्र को बरामद कर लिया। प्रारंभिक बातचीत और काउंसिलिंग में यह बात सामने आई है कि कोचिंग छात्र ने कोटा से निकलने से पहले यह विचार किया था कि आईआईटी में प्रवेश के लिए कोचिंग करने के बाद अगर सफल भी रहा तो उसे इंजीनियरिंग करने में 5-6 साल लग जाएंगे, उसके बाद जॉब प्लेसमेंट हो पायेगा।

इसके बजाय उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग कर कुछ बड़ा काम करने के बारे में विचार किया। चूंकि उसे समुद्र तट के आसपास का इलाका पसंद था इसलिए उसने ऑनलाइन ट्रेनिंग करने के लिए केरल राज्य की राजधानी त्रिवेंद्रम जिले के वकर्ला शिवगिरी को चुना जहां से अंतत: पुलिस उसे बरामद कर कोटा ले आई। डा. दुहन ने बताया कि छात्र को शुक्रवार को कोटा में बाल कल्याण समिति के सदस्य के सम्मुख प्रस्तुत किया जिन्होंने किशोर कोचिंग छात्र से बातचीत करने के बाद उसे उसके पिता की सौंप दिया। पिता ने अपने पुत्र के मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कोटा पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button