भारत में 8 हजार करोड़ निवेश करेगी बोइंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और पायलट ट्रेनिंग पर भी होगा काम
नई दिल्ली: भारत में एयरोस्पेस कंपनी बोइंग बड़ा निवेश करने वाली है. इस निवेश से इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत होने की संभावना है. साथ ही देश की एविएशन इंडस्ट्री को भी रफ्तार मिलने में मदद मिलेगी. एयरोस्पेस बनाने वाली कंपनी भारत में 100 मिलियन डॉलर यानि 8 हजार करोड़ का निवेश करने वाली है. बोइंग ने इतनी बड़ी घोषणा उस वक्त कि है जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं.
बोइंग के इस निवेश से इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार और पायलट ट्रेनिंग का काम किया जायेगा. बता दें, बोइंग ने 8 हजार करोड़ डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है. बोइंग ने इतने बड़े अमाउंट में निवेश करने की घोषणा इसलिए की है क्योंकि भारत में स्किल्ड पायलटों की मांग लगातार और तेजी से बढ़ रही है. अनुमान के मुताबिक, अगले 20 साल में देश को करीब 31,000 नए पायलटों की जरूरत होगी और बोइंग इस डिमांड को पूरा करने में मुख्य रोल निभा सकता है.
भारत में एयर इंडिया ने हाल ही में बोइंग को 200 नए एयरक्राफ्ट्स का आर्डर दिया है. ऐसे में कंपनी को इसके लिए प्रशिक्षित पायलटों की भी जरूरत पड़ेगी. वहीं, व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संयुक्त संबोधन में कहा कि 200 से ज्यादा अमेरिका निर्मित बोइंग एयरक्राफ्ट के आर्डर से अमेरिका और भारत के रिश्ते भी और मजबूत होंगे.
बोइंग ने कहा कि दुनिया के एविएशन बाजार में भारत जिस तरह उभर रहा है, वह जल्द ही बड़ा खिलाड़ी बन जाएगा. मिडिल क्लास के तेजी से बढ़ने और फ्लाइट्स की डिमांड्स बढ़ने से पिछले कुछ सालों में इंडियन एविएशन सेक्टर में तेजी देखी गई है. हालांकि, बोइंग को भारत की क्षमताओं पर भी भरोसा है और कंपनी अब इंडियन मार्केट से मुनाफा बटोरना चाहती है.