स्पोर्ट्स
बोक्सम इंटरनेशल बॉक्सिंग : भारतीय टीम रवाना, ये दो खिलाड़ी शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क : स्पेन के कास्टेलॉन में खेले जाने वाले बोक्सम इंटरनेशल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिये भारतीय मुक्केबाजो की टीम रविवार को स्पेन के लिये रवाना हो चुकी है. बोक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट की मेजबानी एक से सात मार्च तक होगी.
छह बार की विश्व विजेता एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक चैंपियन मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी इस टीम में है. ये दोनों मुक्केबाज पिछले वर्ष मार्च में जॉर्डन में आयोजित एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स के बाद पहली बार रिंग में वापसी करेंगे.
इस उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में 19 टॉप देशों के मुक्केबाज खेलेंगे. भारतीय टीम में 8 पुरुष और 6 महिला मुक्केबाज हैं. युवा मुक्केबाज जैसमीन भी इस टीम में शामिल है जिनका ये पहला वरिष्ठ दौरा होगा. जैसमीन 57 किग्रा वर्ग में वापसी करेगी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos