बॉलीवुड के महानायक अमिताभ में खुद को किया कैद, जाने क्या है वजह
नई दिल्ली। आज कल विश्वभर में कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण दुनियाभर के स्वास्थ्य संगठन की ओर से हर किसी को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है व सभी को बेवजह घर से बाहर निकलने की मनाही की जा रही है। इसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखकर फिल्म जगत में सभी तरह की शूटिंग को स्थगित कर दिया गया। कई फिल्मी हस्तियां भी बाहर जाने से बच रही हैं और घर में ही समय बीता रहे हैं। हाल ही में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को सुरक्षा की दृष्टि से आइसोलेशन में रखा गया था।
अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस महामारी से बचने के लिए स्वयं को आइसोलेशन में रखा है। इसकी जानकारी 77 वर्षीय अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपने हाथ की एक तस्वीर शेयर कर दी है, जिसमें उनके हाथ पर एक स्टाम्प लगा है। इस स्टाम्प में सेल्फ आइसोलेशन यानी कोरंटाइन होने के बारे में लिखा गया है। यह स्टाम्प बीएमसी की ओर से उन लोगों पर लगाई जा रही है, जो कॉरेंटाइन में हैं। इसके कैप्शन में अमिताभ ने लिखा-‘मुंबई में मतदाता स्याही से हाथों पर मोहर लगना शुरू हो गया .. सुरक्षित रहें, सतर्क रहें!’
इससे पहले भी अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस को लेकर फैंस के बीच लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैला रहे थे।वहीं हाल ही में उन्होंने कोरोना पर एक कविता भी लिखी थी,जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।