दिल्लीराज्य

अमृता स्कूल में बम की सूचना, मेल पर मिली खतरनाक धमकी, मौके पर ‘बम स्क्वॉड’

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Dilli) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के साउथ दिल्ली के अमृता स्कूल (Amruta School) में बम डिस्पोजल स्क्वॉड पहुंचा है। मिली खबर के अनुसार, किसी ने मेल के जरिए स्कूल में बम रखने की खतरनाक धमकी दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने कहा कि, बम डिस्पोजल टीम के माध्यम से स्कूल की अच्छी तरह से जांच की गई है और फिलहाल यहां कुछ भी नहीं मिला है।

जिसके बाद मैनेजमेंट ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी और अब स्कूल में बम स्क्वॉड सघन तलाशी कर रहा है। जानकारी हो कि, बीते 2 महीनो में दिल्ली के स्कूलों में बम रखने की धमकी का यह तीसरा बड़ा मामला है। दरअसल बीते अप्रैल में ही सादिक नगर के इंडियन पब्लिक स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद स्कूल को खाली करा दिया गया था।

वहीं इससे पहले भी बीते 25 अप्रैल को दिल्ली-मथुरा रोड पर स्थित DPS स्कूल में बम रखने की धमकी मिली थी। यह धमकी स्कूल के ईमेल पर आई थी। तब भी जांच में बम कहीं भी नहीं मिला था।

Related Articles

Back to top button