राज्य

केरल: कन्नूर के RSS दफ्तर पर बम से हमला, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली/कन्नूर. केरल (Kerala) से आ आरही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के कन्नूर (Kannur) जिले के पय्यान्नुर में RSS ऑफिस में बम से हमला (Bomb Attack) किया गया है। वहीं पुलिस के मुताबिक, यह हादसा आज यानी मंगलवार सुबह हुआ है, जिसमें बिल्डिंग के कांच भी टूट गए हैं। हालाँकि अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले पर स्थानीय पुलिस के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि, “कन्नूर जिला के पय्यनूर में आरएसएस दफ्तर पर बम फेंका गया। यह घटना आज सुबह हुई। वारदात के दौरान इमारत में लगी खिड़कियों के शीशे भी टूट गए हैं।”

हालाँकि सबसे ज्यादा हैरत की बात है कि यह हमला तब हुआ, जब पुलिस थाना वहां से नजदीक में ही स्थित है। इस बाबत अब BJP नेता टॉम वडक्कन ने एक निजी अंग्रेजी चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि, इस तरह के हमलों को रोकने में नाकामयाब रहने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ही जिम्मेदार है।

Related Articles

Back to top button