अफगानिस्तान में बम विस्फोट, तीन सैनिकों की मौत, पांच घायल
काबुल(एजेंसी): अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिया की राजधानी गार्देज में मंगलवार को एक बम विस्फोट में कम से कम तीन सैनिकों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये।
पक्तिया सुरक्षा कमान के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने एक बयान में कहा, “दुर्भाग्य से, हमले में हमारे तीन सैनिक मारे गये और पांच अन्य घायल हो गये। स्थिति अब सामान्य है और सुरक्षा बल इलाके में तैनात हैं।” इससे पहले स्थानीय सरकार के प्रवक्ता अब्दुल रहमान मांगल ने गार्देज में बम विस्फोट की पुष्टि की थी।
यह भी पढ़े: अफगानिस्तान ने आठ तालिबानी कमांडरों को किया गया रिहा
प्रांत के गवर्नर मोहम्मद हलीम फिदाई ने इससे पहले एक बयान में कहा कि अफगान पब्लिक प्रोटेक्शन फोर्स के कम से कम छह सैनिक घायल हो गये हैं। उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 05:30 बजे हुआ। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को साफ कर दिया और दो आत्मघाती हमलावर मारे गए। अब तक, सार्वजनिक सुरक्षा बल के छह सदस्य घायल हुए हैं। आतंकवादी संगठन तालिबान ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान सरकार ने कंधार प्रांत जेल से सोमवार को आतंकवादी संगठन तालिबान के आठ कमांडरों को रिहा कर दिया। प्रांतीय गवर्नर कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार इन कमांडरों को अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच हुए समझौते के तहत संगठन की तरफ से 400 आतंकवादियों को छोड़े जाने की मांग की जा रही मांग के बाद रिहा किया गया है।