
भारतीय वायुक्षेत्र में इरान की एक फ्लाईट में बम होने की सूचना मिलते ही हडकंप मच गया भारत ने फ्लाईट की गतिविधियों पर नजर रखते हुए विमान को दिल्ली में उतारने की अनुमंती नही दी इसकी सूचना मिलते ही भारतीय वायुसेना के साथ-साथ तमाम सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर हैं सुरक्षा की दृष्टी से वायुसेना ने पंचाब और जोधपुर एयरबेस से दो सुखोई लडाकू विमान को फ्लाईट के पीछे लगा दिया है और इसपर निगरानी रख रही है।