उत्तर प्रदेश

यूपी-बिहार-दिल्ली… में हाड़ कंपाती ठंड, जानें अगले दो-तीन दिन तक कैसा रहेगा आपके यहां का मौसम

लखनऊ: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों के सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है। इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी कुछ दिनों तक ठंड का दौर जारी रह सकता है। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके गलन, शीतलहर और कोहरे की तिहरी मार झेल रहे हैं। वहीं, बिहार में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विभाग की ओर से लोगों से ठंड से बच रहने की अपील की जा रही है। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह जारी की गई है। साथ ही गर्म कपड़ों और आग की उपलब्धता पर भी जोर दिया जा रहा है। चलिए जानते हैं कि उत्तर देश के किस किस्से में कितनी ठंड पड़ रही है और अगले दो-तीन दिनों तक मौसम कैसा रहने वाला है।

UP में अगले तीन दिन तक तापमान में गिरावट के आसार
गलन, शीतलहर और कोहरे की तिहरी मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा। सप्ताह का पहला दिन होने के बावजूद सड़कों और बाजारों में भीड़भाड़ काफी कम रही। हालांकि, ऊनी कपड़ों और इलेक्ट्रिक उपकरणों की दुकानों पर जमकर खरीदारी की गई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक तापमान में गिरावट का सिलसिला बरकरार रहने के आसार जताए हैं। इस दौरान मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हरदोई, बिजनौर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, सीतापुर, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में कोल्ड डे के हालात बने रहने का अनुमान है। अगले 72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के करीब बना रह सकता है।

बिहार में 5 जनवरी तक कड़ाके की ठंड का अनुमान
बिहार में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। राजधानी पटना समेत कई जिलों में तो सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हो सके। ज्यादातर इलाकों में सुबह के वक्त घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी प्रभावित हुई। इस वजह से पटना एयरपोर्ट पर 2 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं। इसके अलावा 7 फ्लाइट अपने तय समय से देर से पहुंचीं। मौसम विभाग का कहना है कि 5 जनवरी तक ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं। बिहार के लोगों को अभी ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है।

Related Articles

Back to top button