जीवनशैलीस्वास्थ्य

इस रहस्यमय बीमारी में गायब हो जाती है हड्डी

मुंबई: एक ऐसी रहस्यमय बीमारी सामने आई हैं जिसमें अचानक ही शरीर के किसी हिस्से की हड्डी गायब हो जाती है। यह आपको भले ही अटपटा लगे पर यह सही है। क्या आपने सोचा है कि आपके शरीर से अचानक कोई हड्डी गायब हो जाए तो यह कोरी कल्पना नहीं बल्कि हकीकत है। हड्डी गायब होने की वजह गोरहम बीमारी हो सकती है। इस बीमारी को मेडिकल टर्म में फैंटम बोन डिजीज कहा जाता है। इसमें बिना किसी वजह के शरीर से हड्डी गायब हो जाती है। मेडिकल हिस्ट्री में अब तक इस तरह से हड्डी गायब होने के पीछे की वजह का पता नहीं लग पाया है, लेकिन हड्डी गायब होने पर डॉक्टर सर्जरी कर हड्डी लगा देते हैं।

इस बीमारी में बॉडी से कोई भी हड्डी अचानक गायब हो जाती है। खासकर पेलविस, शोल्डर और पैर से। महिला के कंधे के पास की हड्डी एक दूसरे से अलग हो गई थी, बीच में बहुत बड़ा गैप हो गया था। डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक इस बीमारी के पीछे क्या वजह है इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह बहुत रेयर केस है इसलिए इस बीमारी में रिवर्स शोल्डर ट्रांसप्लांट करने का फैसला किया गया।

डॉक्टर के अनुसार ट्रांसप्लांट के लिए कंधे के पास कप होना चाहिए था जो नहीं था। इसके लिए कमर के पेलविस से हड्डी निकाल कर कप बनाया गया फिर आर्टिफिशल बेस प्लेट से जोड़ा गया और उसे कंधे से कनेक्ट किया गया ताकि बॉल फिक्स हो सके। एक बार बॉल फिक्स होने के बाद गायब हड्डी की जगह 10 सेंटिमीटर की आर्टिफिशल स्टील रॉड लगाई गई। इससे उस जॉइंट को जोड़ दिया गया। जॉइंट जोड़ने के बाद हाथ में मूवमेंट शुरू हुई।

Related Articles

Back to top button