पीएम आवास के लिए 15 जून से बुकिंग शुरू
लखनऊ: विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के लिए पात्रता व शर्तें निर्धारित कर दी हैं। मंगलवार को एलडीए सचिव मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15 जून से मकानों के लिए बुकिंग खोलने का निर्णय हुआ। बैठक में पंजीकरण पुस्तिका को भी अंतिम रूप दिया गया। एलडीए ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 2256 मकान शारदा नगर विस्तार योजना में बनाए हैं। जबकि 2100 मकानों का निर्माण बसंतकुंज योजना में चल रहा है।
मंगलवार को हुई बैठक में इन मकानों की बुकिंग खोलने का निर्णय लिया गया। बुकलेट में नई शर्तें भी जोड़ी गई हैं। इनके लिए वही आवेदन कर सकेगा जो लखनऊ का निवासी होगा। यानी आवेदक को लखनऊ में निवास करने का प्रूफ देना होगा। इसमें आधार कार्ड, बिजली का बिल, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा मतदाता पहचान पत्र जैसी चीजें ही मान्य होंगी।
तीन लाख सालाना आय वाले ही आवेदन कर सकेंगे 5000 में होगी बुकिंग, सूडा करेगा जांचमकानों की बुकिंग केवल 5000 से होगी। मकान की कीमत 6 लाख 51 हजार रुपये है। इसमें से ढाई लाख सरकार सब्सिडी देगी। चार लाख एक हजार रुपए आवंटियों को देना होगा। मकान के लिए जो लोग आवेदन करेंगे उनकी पात्रता की जांच सूडा से होगी। एलडीए आवेदकों की सूची सूडा को भेजेगा। जिसके पास भी देश में कहीं भी मकान होगा वह पात्र नहीं होगा। मकान पाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बायोमेट्रिक ली जाएगी। इससे पता चलेगा कि उसने देश में कहीं और तो मकान नहीं लिया है। मकानों की बुकिंग अब 15 जून से खोलने की तैयारी है। मंगलवार की बैठक में सब कुछ तय कर दिया गया। 5000 रुपए से लोग पीएम आवास योजना के मकानों की बुकिंग करा सकेंगे।