टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार
शेयर बाजारों में मंगलवार को आई तेजी
मुंबई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते हुए प्रकोप के बावजूद देश के शेयर बाजार मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ खुले।
बाॅम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 1300 और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 350 अंक ऊपर खुले। शेयर बाजार आज तीन दिन के बाद खुले।
सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में शुक्रवार के 27590.95 अंक की तुलना में 28898.36 अंक पर 1307.41 अंकों की मजबूती के साथ खुला और फिलहाल 28742.84 अंक पर 1151.89 अंक ऊपर है। निफ्टी 360 अंक से अधिक ऊपर खुला और थोड़ा गिरकर 8412 अंक पर 328.20 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।