![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/06/rohan-bopanna-e1622574015109.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : फ्रेंच ओपन के पुरुष डबल्स के दूसरे राउंड में भारत के रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के फ्रेंको कुगोर की जोड़ी ने जगह बना ली. इस जोड़ी ने जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाश्विली और जर्मनी के आंद्रे बेजेमैन की जोड़ी को सीधे सेटों में मात दी. बोपन्ना और कुगोर ने एक घंटे और एक मिनट तक चले मैच में 6 -4, 6-2 से जीत हासिल की.
बोपन्ना और कुगोर ने पहले सेट में प्रतिद्वंद्वी की सर्विस एक बार और दूसरे में दो बार तोड़ी. अब उनका सामना अमेरिका के निकोलस मुनरो और फ्रांसिस टियाफो और आठवीं वरीयता प्राप्त ब्राजील के मार्शेलो मेलो और पोलैंड के लुकाज कुबोत के बीच खेले जाने वाले मैच की चैंपियन जोड़ी से होगा.
1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos