स्पोर्ट्स
बोपन्ना-रामकुमार और मिनेनी-शशिकुमार दूसरे दौर में
पुणे: भारतीय जोड़ियों रोहन बोपन्ना-रामकुमार रामनाथन और साकेत मिनेनी-शशिकुमार मुकुंद ने टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को दूसरे दौर में जगह बना ली।
दूसरी सीड बोपन्ना और रामकुमार ने जैमी केरेटिनी और निकोलस मुनरो को 6-3, 3-6, (10-7) से पराजित किया जबकि साकेत मिनेनी-शशिकुमार ने हमवतन दिविज शरण और युकी भांबरी को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी।