राज्य

बारिश का कहर: टूटी गग्गल हवाई अड्डे की सीमा सुरक्षा दीवार

गग्गल: 5 जुलाई की रात को हुई बारिश की चपेट में गग्गल हवाई अड्डे की सुरक्षा दीवार भी टूट गई है। बारिश के चलते हवाई अड्डे के साथ पानी की निकासी के लिए बनाया गया अढ़ाई मीटर गहरा नाला भी पानी से इतना भर गया कि पानी ने ओवरफ्लो होकर अड्डे की सीमा सुरक्षा दीवार ही तोड़ दी। उल्लेखनीय है कि 2 वर्ष पूर्व भी बरसात में भारी बाढ़ से सीमा सुरक्षा दीवार टूट गई थी।

इस बारे गग्गल हवाई अड्डे के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि शीघ्र ही टूटी सीमा दीवार को बनवाया जाएगा। हवाई अड्डे के विस्तार के विरोध में बनाई गई संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजनीश मोना ने कहा कि हवाई अड्डे पर हो रही ऐसी घटनाएं दर्शाती हैं कि इस भूमि पर हवाई अड्डा सुरक्षित नहीं है। इसमें पहले भी बरसात में कई घटनाएं हो चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button