अन्तर्राष्ट्रीय
यूक्रेन की मदद के लिए आए आगे… पुतिन की हार के बाद खत्म होगा युद्ध- बोरिस जॉनसन
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने पश्चिमी देशों से यूक्रेन का समर्थन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ये युद्ध दुनिया के हित में है. बोरिस जॉनसन ने आगे कहा कि ये युद्ध पुतिन की हार के बाद ही खत्म होगा. उन्होंने कहा कि पुतिन को रोकना रूस और दुनिया के हित में है. बोरिस जॉनसन इससे पहले भी यूक्रेन की मदद करने की अपील कर चुकें हैं. जॉनसन ने कहा कि यूक्रेन के पास हिम्मत है, हथियार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि युद्ध लंबा चला तो सबका नुकसान होगा.