औरैया में बेटी जन्मी तो तीन बच्चियों के साथ मां का शव फांसी पर लटका मिला
औरैया : जिले में दिबियापुर के सेहुद गांव में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई, बेटी के जन्म लेने पर एक मां और उसकी तीन बेटियों का शव एक ही फंदे से फांसी पर लटका मिला। एक ही फंदे पर मां और तीन मासूम बेटियों के शव लटके देखकर ग्रामीणों के दिल दहल गए। पुलिस ने महिला के पति और घरवालों से पूछताछ शुरू की है। एसपी ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ करके वजह जानने का प्रयास किया। एसपी सुनीति का कहना है मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
कोविंद की समृद्ध अंतर्दृष्टि देश की बड़ी संपत्ति : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कुलदीप सिंह मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन करता है। उसका भाई व पिता दिबियापुर में रहते है और गांव में पत्नी साधना व बच्चों के साथ रहता है। कुलदीप को दो पुत्रियां सात साल की गुंजन और 8 साल की अंजुम है। 15 दिन पहले साधना ने तीसरी बेटी को जन्म दिया तो घर में कलह शुरू हो गई थी। गुरुवार की सुबह कुलदीप मजदूरी करने के लिए निकल गया। इसके बाद काफी देर तक साधना और उसकी बच्चियों को बाहर न देखकर पड़ोस की महिलाओं को संदेह हुआ।
पड़ोसी ग्रामीणों ने खिड़की से अंदर देखा तो तीन बच्चियों के साथ एक ही साड़ी के फंदे से साधना को फांसी पर लटका देखकर दिल दहल गए। गांव वालों ने नजारा देखा तो शोर मचाया। सूचना पर एसपी सुनीति ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने कुलदीप को हिरासत में लिया। पुलिस को शक है कि कहीं पति ने हत्या करके शव फांसी पर तो नहीं लटकाए हैं।
माफिया खान मुबारक के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, देखें वीडियो