Bose: Dead/Alive Episode 3- जब बोस ने कहा- गुलामी की असली वजह ‘अहिंसा’ है!
पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अंग्रेजी हुकूमत को अब भी विश्वास है कि सुभाषचंद्र बोस जिन्दा हैं. दूसरे एपिसोड के अंतिम में उन्हें लम्बी दाढ़ी में दिखाया गया. तीसरे एपिसोड का नाम भी बेहद मजेदार है ‘कैच मी इफ यू कैन’.. अगर पकड़ सको तो पकड़ लो.. तीसरे एपिसोड की शुरुआत 1945 Taihoku, Formosa में प्लेन क्रेश से होता है. इस प्लेन के अन्दर आग की लपटों में घिरे बोस बाबू को दिखाया जाता है और वो किसी तरह इस बड़े हादसे बच के निकल जाते हैं.
कहानी आगे बढ़ती है. सभी जगह खबर आग की तरह से फ़ैल जाती है कि इस दुर्घटना में बोस बाबू की मौत हो गई है. लोगों को अब भी विश्वास नहीं क्योंकि प्लेन में उनके साथ जापानी अफसर नाकामुरा और आइएएनए ऑफिसर रहमान भी मौजूद थे जिन्हें कुछ भी नहीं हुआ तो फिर बोस की मौत कैसे हो गई. उनके करीबीयों को अब भी उनकी मौत पर विश्वास नहीं है.
आइएएनए ऑफिसर रहमान से पूछताछ होता है जिसके जवाब में वह कहता है कि नेता जी का ऊपरी शरीर बिल्कुल जल चुका था. अय्यर कहता है मैं क्या किसी भी भारतीय को इस बात पर विश्वास नहीं होगा. इतनी क्या जल्दी थी कि तुम लोगों ने उनके शरीर का अंतिम संस्कार वहीं कर दिया. क्या तुमने उनका आखिरी फोटो लेना भी ठीक नहीं समझा ? जिसके जवाब में रहमान कहता है कि बॉडी को प्रीसेर्व रखने के लिए हमारे पास जरूरी केमिकल नहीं थे और चेहरा आग से इतना झुलसा हुआ था कि मैंने मना कर दिया. अय्यर कहता है कि ऐसा क्या है जो तुम हम से छुपा रहे हो? स्टेनली का शक और भी ज्यादा गहराता जा रहा था कि बोस जिन्दा है.
कहानी थोड़ी फ्लैशबैक में जाती है बोस जेल से छूटते हैं और अपनी सेना बनाने में लग जाते हैं. लेकिन उनकी जासूसी करवाई जाती है. अंग्रेजों को विश्वास है कि बोस को अहिंसा पर विश्वास नहीं है. और ये सच भी हुआ 1928 में बोस बाबू के साथ कलकत्ता की सड़कों पर 2000 लोग खाकी ड्रेस में थे जिनके पास खुद का हथियार था. ब्रिटिश सरकार और कांग्रेस सिर्फ तमाशा देखते रह गई. स्टेनली को इसका जिम्मेदार ठहराया जाता है. अंग्रेजी आला अफसर उन्हें डांटते हैं कि कैसे ये सब बोस ने तुम्हारे सामने कर दिया.
बोस के इस हरकत से अंग्रेजी सरकार और कांग्रेस भी घबरा जाती है. बोस उन्हें कहते हैं कि आजादी ऐसे नहीं मिलेगी. बोस कहते हैं गुलामी की असली वजह ‘अहिंसा’ है. बौखलाई अंग्रेजी सरकार ने बोस को गिरफ्तार कर लेती है. स्टेनली बोस से कहता है कि क्या सोच के तुमने ये सब किया. बोस कहते हैं ये मेरा देश है मैं यहां कुछ भी कर सकता हूं. स्टेनली, बोस को ब्रिटिश राज के लिए एक खतरा मानता है. जिसे कण्ट्रोल नहीं किया जा सकता है. स्टेनली को विश्वास है कि ये प्लेन क्रेश की कहानी पूरी तरह से फेक है. कहानी के अंत में बढ़ी हुई दाढ़ी में बोस को ट्रेन में दिखाया जाता है..