घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले
मुम्बई: घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। दूसरी ओर निफ्टी ने पहली बार 13,400 का स्तर छुआ है।
मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़े:- भारत में कोरोनाः चौबीस घंटे में 26,567 नए मामले, 385 लोगों की मौत – Dastak Times
सुबह 9.30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 100 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,525 के आसपास कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 30 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,385 के आसपास कारोबार कर रहा है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।