स्पोर्ट्स

पाचवें टी-20 में दोनों टीमों में होगी टक्कर, जीत पर दोनों की निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-2 की बराबरी पर है. अब शनिवार को पांचवां टी-20 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कल होगा.

इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम ये सीरीज अपने नाम करेगी. चौथे टी20 में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 8 रनों से मात दी थी. वही इयोन मोर्गन हार के बाद गेंदबाजी अटैक में बदलाव कर सकते हैं.

इंग्लैंड को चौथे टी20 में हराकर भारतीय टीम ने सीरीज में शानदार वापसी की है और टीम इस फॉर्म को अंतिम टी-20 जारी रखने का इरादा रखेगी.

बल्लेबाजी में लगातार चौथी पारी में विफल रहने के बाद केएल राहुल पर गाज गिर सकती है और उनकी जगह पर शिखर धवन या ईशान किशन को चांस मिल सकता है.

सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू पारी में अर्धशतक मारकर फाइनल के लिये अपनी जगह पक्की की है. कप्तान विराट कोहली भी इस सीरीज में अच्छे फॉर्म में दिखे.

श्रेयस अय्यर का लय में वापसी टीम के लिये अच्छी बात साबित हुई है. गेंदबाजी में पिछले मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 52 रन दिये थे, ऐसे में उनकी जगह पर टीम अक्षर पटेल को जगह मिल सकती है.

इंग्लैंड के गेंदबाजों की चौथे मैच में जमकर धुनाई हुई थी. क्रिस जोर्डन ने अपने चार ओवर में 41 रन दिये थे, आदिल राशिद ने भी 39 रन दिये थे.

जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ही टीम की ओर से कारगर साबित थे. ऐसे में पांचवें और निर्णायक टी-20 में टीम जोर्डन की जगह पर टॉम कुर्रन या रेसी टॉपले को चांस दे सकती है.

इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज़ी अभी तक चारों टी-20 में बेहतरीन रही है और इयोन मोर्गन बल्लेबाज़ी ऑर्डर से कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे. जोस बटलर और जेसन रॉय की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है,

वही बेयरस्टो और बेन स्टोक्स भी फॉर्म में दिखाई दिये हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 18 टी20 खेले हैं, जिसमें से 9 मैचों में भारतीय जीत ने जीत हासिल की. 9 मैचों में इंग्लैंड को भारत ने हराया. भारतीय टीम ने अपनी धरती पर इग्लैंड के खिलाफ 10 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें इंग्लैंड और भारत ने पांच-पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

टीमें

भारतीय टीम : रोहित शर्मा, केएल राहुल/शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर/ अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर

इंग्लैंड टीम : जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन, सैम कुर्रन, क्रिस जोर्डन/टॉप कुर्रन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button