बॉक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट : मुक्केबाज पूजा रानी फाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क : स्पेन के कास्टेलॉन में चल रहे 35वें बॉक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक चैंपियन पूजा रानी (75 किग्रा) ने पनामा की विश्व विजेता एथीयना बाइलोन को मात देकर फाइनल में जगह बनाई. इस टूर्नामेंट में छह पुरुष मुक्केबाज समेत नौ भारतीय मुक्केबाज फाइनल में जगह बनाई है.
पूजा रानी के अलावा जैसमीन (57 किग्रा) और सिमरनजीत (60 किग्रा) भी फाइनल में पहुंची है. पहला वरिष्ठ इंटरनेशनल टूनार्मेंट खेल रहीं जैसमीन ने सेमीफाइनल में इटली की सिरिने चाराबी को 4-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. स्वर्ण पदक के लिये उनका मैच यूरोपियन विजेता एर्मा टेस्टा से होगा.
वही पुरुषों में मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), मनीष कौशिक, विकास कृश्न (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा) और सतीश कुमार (91 प्लस किग्रा) फाइनल में जगह बनाई. वही छह बार की विश्व विजेता एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा) को अमेरिका की वर्जिनिया फुच्स से हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़े : एमसी मैरीकॉम को कांस्य पदक, सेमीफाइनल में हारी
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos