राज्यस्पोर्ट्स

मुक्केबाज मोहम्मद अली के नाती निको अली वॉल्श शुरू करेंगे प्रोफेशनल करियर


स्पोर्ट्स डेस्क : बॉक्सिंग रिंग में दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शामिल होने वाले मोहम्मद अली की तीसरी पीढ़ी आने वाली है. मोहम्मद अली के नाती निको वॉल्श शनिवार को अपने प्रोफेशनल करियर का आगाज करने वाले हैं. ओक्लाहोम में वो मिडिलवेट में चार राउंड की फाइट में हिस्सा लेंगे.

निको अली वॉल्श पहले एमेच्यौर लेवल पर खेलते थे जिसके बाद उन्हें टॉप रैंक ने साइन किया था. 21 वर्षीय अली एमएमए फाइटर जॉर्डन वीक्स का सामना करेंगे. ये मैच हार्ड रॉक होटेल और कैसिनो में होगा. निको जानते हैं कि इस मैच में सबकी नजरें उनपर होंगी क्योंकि उनके नाना इस रिंग के कामयाब बॉक्सर है. अली की दूसरी शादी से हुई बेटी राशिदा रिको की मां हैं.

निको अली का जन्म शिकागो में हुआ था. उनकी मां शुरुआत में निको के बॉक्सिंग करने के समर्थन में नहीं थी. 14 वर्ष की आयु में निको ने गंभीरता से बॉक्सिंग खेलना शुरू किया. अपने आखिरी टाइम में मोहम्मद अली वीडियो कॉल से निको को सलाह दिया करते थे और ट्रेनिंग में मदद करते थे.

दिग्गज खिलाड़ी के पोते होने के कारण उनपर प्रदर्शन करने का दबाव था. उन्होंने बोला कि, मुझे अपनी पूरी जिंदगी इसी दबाव के साथ खेलना होगा. चाहे स्कूल हो या बॉक्सिंग हर जगह उनसे मेरी तुलना होती आई है. अगर मैंने उनके खेल को चुना है तो ये होता ही रहेगा. मैं हमेशा से ही ऐसे दबाव में खेला हूं तो मेरे लिए कोई नई बात नहीं है.

निको ने अपने दादा को अपने करीब रखने के लिए हाथ पर उनका टैटू बनाया है. उनके दादा हमेशा सलाह देते थे कि अपना दिमाग साफ रखें और आगे बढ़ते रहें. निको आज भी इसी सिद्धांत पर अपनी हर बाउट लड़ते हैं. दिलचस्प बात ये है कि निको अली के इस फाइट का प्रमोशन वहीं शख्स कर रहा है जिसने एक समय पर मोहम्मद अली के मुकाबलों का प्रमोशन किया है.

89 साल के अरुम ने 1966 में पहली बार अली की फाइट का प्रमोशन किया था. इसके बाद उन्होंने 27 फाइट का प्रमोशन किया. अब वही निको का प्रमोशन किया. उन्होंने बोला कि, मैंने जब शुरू किया तो मुझे लगता था कि मैं सिर्फ एक या दो ही फाइट प्रमोट करूंगा. देखिए आज मैं मोहम्मद अली के पोते की फाइट प्रमोट कर रहा.

Related Articles

Back to top button