स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में पुरुष हेवीवेट कैटेगरी में भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार ने ओलंपिक डेब्यू जीत के साथ किया. वो प्री-क्वार्टर फाइनल में जमैका के बॉक्सर रिकार्डो ब्राउन पर 4-1 की जीत से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. अब उनके सामने नंबर वन सीड उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज की चुनौती होगी.
राउंड ऑफ 16 में भारत के सतीश कुमार ने पहला राउंड 30-27 से और दूसरा 30-27 से जीता. तीसरे राउंड में जमैका के मुक्केबाज रिकार्डो ब्राउन ने वापसी की और 29-28 से जीत हासिल की. इसके बाद चौथे राउंड में सतीश ने 30-27 से और पांचवें राउंड में वो 30-26 से जीत गए. उन्होंने इस तरह अपना पहला ओलंपिक खेलते हुए अपने पहले मैच में उन्होने 4-1 से जीत हासिल की.
ये पहली बार है जब भारत का कोई मुक्केबाज हेवीवेट कैटेगरी में ओलंपिक की स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है. अपने पहले ही मैच में ओलंपिक की रिंग में जिस तरह से सतीश कुमार लड़े, उसे देखकर मैडल की उम्मीद जाग उठी है. टोक्यो ओलंपिक की बॉक्सिंग रिंग में भारत को अपने मुक्केबाजों से पदक की काफी उम्मीदें हैं. अभी तक इस उम्मीद पर मैरीकॉम, पूजा रानी, लवलीना, अमित पंघाल और सतीश कुमार खरे उतरते लग रहे है.