स्पोर्ट्स

ओलंपिक के लिए निकलने वाले बॉक्सर्स कोरोना संक्रमित, शिविर बंद

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज गति से बढ़ रही है और ट्रेनिंग कैंप में भी अब कोरोना वायरस की दस्तक हो गयी है. अब इस वायरस की पहुंच टोक्यो ओलंपिक के लिये टिकट हासिल करने वाले और बायो बबल में रह रहे प्लेयर्स तक हो गयी है.

जानकारी के अनुसार टोक्यो का टिकट हासिल करने वाली महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद दिल्ली के आईजी स्टेडियम में जारी ओलंपिक शिविर को बंद कर दिया है.

इसके साथ 22 पॉजिटिव बॉक्सर, सपोर्ट स्टाफ आईजी स्टेडियम में आइसोलेशन में चले गये हैं जबकि निगेटिव बॉक्सरों को घर जाने को बोल दिया गया है, वही 22 पॉजिटिव बॉक्सर, सपोर्ट स्टाफ आईजी स्टेडियम में आइसोलेशन में चले गये हैं.

इसके साथ ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले तीन शूटर भी कोरोना की चपेट में आ गये है. आईजी स्टेडियम में 21 बॉक्सर और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ओलंपिक के लिये क्वालिफाई कर चुकी बॉक्सर सिमरनजीत, पूजा, लोवलीना को नेहरू स्टेडियम में शिफ्ट किया था. यहां सिमरनजीत को भी तेज बुखार हुआ. उनके टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है.

इसके बाद उन्हें भी आइसोलेशन में आईजी स्टेडियम भेजा गया है और फिर बॉक्सिंग फेडरेशन और साई ने टोक्यो का टिकट हासिल कर चुके महिला बॉक्सरों का कैंप बंद करने का फैसला किया. पूजा और लोवलीना का भी टेस्ट हुआ है. अगर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो दोनों को तैयारियों के लिये बेल्लारी भेजा जाएगा.

इस बीच तीन शूटरों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद एनआरआई ने सरकार से ओलंपिक निकलने वाले प्लेयर्स के टीकाकरण की मांग की है. शूटरों के पॉजिटिव निकलने के बाद कल से शुरू होने वाले शिविर को पोस्टपोन कर दिया गया है और क्रोएशिया में तैयारियों का फैसला हुआ है. संक्रमितों में एयर राइफल, पिस्टल के पुरुष व महिला शूटर भी हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button