स्पोर्ट्स

नहीं रहे बॉक्सिंग कोच ओ पी भारद्वाज, इस कांग्रेसी नेता को दी है कोचिंग

स्पोर्ट्स डेस्क : मुक्केबाजी में भारत के पहले द्रोणाचार्य अवार्ड चैंपियन कोच ओ पी भारद्वाज की लंबी बीमारी और उम्र संबंधी परेशानियों के चलते मौत हो गयी है. वो 82 साल के थे.

पूर्व मुक्केबाजी कोच और भारद्वाज के फॅमिली के करीबी मित्र टी एल गुप्ता ने बोला कि स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों की वजह से वो पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे. उन्हें उम्र संबंधी दिक्कत भी थी.

इसके साथ 10 दिन पूर्व अपनी वाइफ संतोष की मौत से भी उन्हें आघात पहुंचा था. 1968 से 1989 तक भारतीय राष्ट्रीय मुक्केबाजी टीम के कोच रहे भारद्वाज राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे.

उनके कोच रहते हुए भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और दक्षिण एशियाई खेलों में मैडल अपने नाम किए. उन्होंने 2008 में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को दो महीने तक मुक्केबाजी सिखाई थी.

भारद्वाज को 1985 में द्रोणाचार्य अवार्ड शुरू होने पर बालचंद्र भास्कर भागवत (कुश्ती) और ओ एम नांबियार (एथलेटिक्स) के साथ कोचिंग को दिए जाने वाले इस सर्वोच्च अवार्ड मिला था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button