इतने हजार दर्शक देख पाएंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे और टी-20 में दर्शक भी मौजूदगी के बाद अब टेस्ट क्रिकेट शुरू होने जा रहा है. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में होगा. इसी के साथ राहत की बात ये है कि इस टेस्ट को रोज 30,000 दर्शक देख सकेंगे. इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में अब 30,000 दर्शक होंगे
ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने पहले कोरोना के मामलो के चलते बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोज हर दिन 25,000 फैन्स का आना तय किया था. वैसे 17 दिसंबर से शुरु होने वाले पहले टेस्ट में एडिलेड ओवल में कुल क्षमता का 50 फीसदी यानी 27,000 दर्शक आयेंगे. यानि रोज इतने दर्शक आएंगे. ये टेस्ट डे-नाइट टेस्ट होगा. इसके साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 3 से 7 जनवरी तक होने वाले तीसरे टेस्ट में भी 50 फीसदी दर्शक होंगे और ब्रिस्बेन के गाबा में 30,000 फैन्स या 75 फीसदी दर्शक मैच देख सकेंगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।