पंजाब

प्रेमिका द्वारा 5 लाख रुपये न देने पर प्रेमी ने की आत्महत्या, पुलिस ने औरत को किया Arrest

दीनानगर: प्रेमिका द्वारा 5 लाख रुपये लेने के बाद प्रेमी को वापिस न करने पर प्रेमी द्वारा बीते दिनों प्रेमिका के घर गांव रायपुर में ज़हरीली चीज़ खाकर की गई आत्महत्या के बाद आज थाना बहिरामपुर पलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना बहिरामपुर के इंचार्ज साहिल चौधरी ने बताया कि परमजीत कौर वासी अबलखैर ने बयान दिया था कि उसकी शादी करीब 19 वर्ष पूर्व मृतक बलविंदर सिंह पुत्र पाल सिंह वासी नई आबादी चंडीगढ़ के साथ हुई थी। उसके पति की दोस्ती बलजीत कौर पत्नी पूर्ण सिंह वासी उग्रां हाल वासी रायपुर के साथ हुई थी, जिसे उसके पति ने वर्ष 2021 में 5 लाख रुपए उपयोग करने के लिए अमानती दिए थे।

उसने बताया कि उसके पति ने 24-6-23 को बताया था कि उसकी प्रेमिका बलजीत कौर पैसे नहीं लौटा रही लेकिन उसी दिन किसी ने बताया कि बलजीत कौर के घर रायपुर में उसके पति की कोई जहरीली चीज खाने से मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परमजीत कौर ने बताया कि उसके पति ने बलजीत कौर से दुखी होकर ज़हरीली चीज़ खाकर आत्महत्या की है जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इस संबंधी उक्त महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आज उसे एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button