Boys Locker Room: 4 दोस्तों के साथ मिलकर बनाया था अश्लील चैट ग्रुप, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली, Bois Locker Room Chat Case: इंस्टाग्राम बॉयज लॉकर ग्रुप पर अश्लील चैट मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस साइबर सेल (Cyber Cell of Delhi Police) की जांच अब कुछ हद तक इंस्टाग्राम से मांगी गई जानकारी पर टिक गई है। जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को जैसे ही पता चला कि यह ग्रुप डिलीट कर दिया गया है तो उसके बाद इंस्टाग्राम से इस बाबत डिटेल मांगी गई है। इसके बाद ही इन सब आरोपितों पर सबूत के साथ कानूनी शिकंजा कसा जा सकता है।
बालिग छात्र ने 4 दोस्तों संग शुरू किया था ग्रुप
अब तक की पूछताछ में पता चला है कि नोएडा से गिरफ्तार मुख्य आरोपित बालिग होने के साथ शातिर भी है, इसलिए उसने ग्रुप को ही डिलीट कर दिया। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि उसने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर बॉयज लॉकर ग्रुप की शुरुआत की थी। वहीं, इन चारों के अलावा कई छात्र ऐसे हैं, जो ग्रुप एडमिन के बारे में ज्यादा कुछ जानते ही नहीं हैं। यहां तक कि वह उसका नाम तक नहीं जानते हैं। कुछ ने तो इस ग्रुप पर अपना निक नेम दिया हुआ है।
पुलिस की मानें तो शुरूआत में इस ग्रुप में 21 सदस्यों के होने की बात सामने आई थी, लेकिन जांच के दौरान यह संख्या बढ़कर 27 पहुंच गई है। पुलिस जांच के दौरान अब तक 15 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है।
2 छात्र शिकंजे में
पुलिस अब तक ग्रुप एडमिन समेत दो छात्रों पर शिकंजा कस चुकी है। ग्रुप एडमिन को नोएडा से गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को ग्रुप एडमिन से पूछताछ के बाद कुछ और आरोपितों की गिरफ्तारी की जा सकती है।
ग्रुप में सभी दिल्ली-नोएडा से
साइबर सेल की जांच में यह भी पता चला है कि इस अश्लील चैट ग्रुप में दिल्ली और नोएडा के छात्र शामिल हैं। इनमें कुछ तो एक-दूसरे को जानते तक नहीं हैं।
दिल्ली पुलिस मंगलवार को ही एक नाबालिग छात्र को पकड़ चुकी है और उसे ज्वेनाइल कोर्ट में भी पेश किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 4 मई को आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की थी।