BPL लिस्ट में है पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का नाम, मामले की होगी जांच
एजेंसी/ देश के पूर्व वित्त मंत्री और उससे पहले नौकरशाह रहे सीनियर बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा का नाम बीपीएल लिस्ट में मिला है. हैरत की बात है कि भारत सरकार की ओर से साल 2011 में देश भर में कराए गए सामाजिक, आर्थिक, जाति जनगणना की रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई बीपीएल लिस्ट में यशवंत सिन्हा का नाम दर्ज है.
सरकारी योजनाओं में मिल सकता है फायदा
यशवंत सिन्हा खुद केंद्र में वित्त मंत्री और विदेश मंत्री रहे वहीं उनके बेटे जयंत सिन्हा मौजूदा वित्त राज्य मंत्री हैं. वह भी सामाजिक और आर्थिक रूप से गरीब हैं. सिन्हा इतने गरीब हैं कि उन्हें इंदिरा आवास यानी अब प्रधानमंत्री आवास और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न मुहैया कराया जा सकता है.
पीएम आवास योजना के लिए चुनना था नाम
लिस्ट में सिन्हा के नाम होने का मामला तब सामने आया जब प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लाभुकों की सूची तैयार करने के लिए शुक्रवार को हजारीबाग में जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में सामने आया कि लिस्ट में हजारीबाग के हुपाद पंचायत अंतर्गत क्रम संख्या 252 में यशवंत सिन्हा, उम्र 75 साल, पिता- विपिन बिहारी शरद और माता- धाना देवी का नाम भी दर्ज है.
बीपीएल लिस्ट की होगी जांच
हजारीबाग के डिप्टी कमिश्नर मुकेश कुमार ने इस संबंध में कहा कि सूची देखने के बाद ही कहा जा सकता है कि किस स्तर से गड़बड़ी हुई है. शुक्रवार को सदर प्रखंड में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक प्रमुख सरोजनी राम की अध्यक्षता में हुई. इसमें बीडीओ राहुल वर्मा, उपप्रमुख ब्रजेश सिंह समेत अन्य पंचायत समिति सदस्य व मुखियागण उपस्थित थे.
बीपीएल लिस्ट देखकर हैरत में पड़े जनप्रतिनिधि
बैठक में बीडीओ ने सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना के आधार पर तैयार सूची दी. जनप्रतिनिधियों से उसी सूची के आधार पर अपने अपने पंचायत क्षेत्र में आवास योजना के लिए लाभुकों की प्रतीक्षा सूची तैयार करने को कहा. इसी सूची में यशवंत सिन्हा का नाम देखकर सारे जनप्रतिनिधि अवाक रह गए.