BPSC सिविल सेवा का कल है एग्जाम, ध्यान रखें ये जरुरी बातें
बिहार लोक सेवा आयोग की 64वीं सिविल सेवा परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है. दरअसल सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसम्बर को होनी है और यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी. बताया जा रहा है इसमें 5 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे.
इस परीक्षा के पूरी होने के साथ ही 1400 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जो कि अलग अलग पदों पर होगी. परीक्षा के लिए 800 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 150 अंकों की इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे, जिसमें मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू आदि शामिल है.
परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और नकल से बचने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिए गए थे. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ अपनी फोटो आईडी ले जाना आवश्यक है.
निर्धारित अवधि के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा अवधि खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र से बाहर आने की अनुमति मिलेगी. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर मोबाईल, ब्लूटुथ, वाईफाई, गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, घड़ी, आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक्स सामग्री ले जाने की मनाही है.