राज्य

‘ब्रेन डेड’ 60 वर्षीय महिला ने दी दो मरीजों को नई जिंदगी

नई दिल्ली: हरियाणा के गुरुग्राम में पारस अस्पताल में भर्ती और ‘ब्रेन डेड’ घोषित की जा चुकी 60 वर्षीय महिला के परिजनों ने उसकी किडनी और कोर्निया दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग मरीजों को दान किये। अस्पताल ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

अस्पताल के बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रतिरोपण संगठन के निर्धारित आवंटन मानदंडों का अनुपालन किये जाने के बाद 10 जुलाई को अंगों को निकालकर उन्हें मरीजों में प्रतिरोपण के लिए दिया गया।

बयान में कहा गया है कि मरीज को ‘ब्रेन-डेड’ घोषित कर दिये जाने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला के परिजनों को अंगदान पर विचार करने की सलाह दी थी, जिस पर वे सहमत हो गये।

Related Articles

Back to top button