राज्यस्पोर्ट्स

इस वजह से 30 दिन के लिए निलंबित हुए ब्राजीली फुटबॉल प्रमुख

स्पोर्ट्स डेस्क : यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ (सीबीएफ) के अध्यक्ष रोजेरियो काबोक्लो 30 दिनों के लिए निलंबित हो गये है.

सीबीएफ के बयान के अनुसार नैतिक समिति ने काबोक्लो को अस्थायी रूप से निलंबित करने के फैसले के बारे में बताया. इन आरोपों की समिति जांच कर रही है और निलंबन आगे भी बढ़ सकता है.

ग्लोबो ईस्पोर्ट वेबसाइट के मुताबिक उन पर एक पूर्व महिला कर्मचारी ने शुक्रवार को यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया था. काबोक्लो के वकील ने शनिवार को बोला कि काबोक्लो इस मामले में अपनी बेगुनाही साबित करेंगे लेकिन इस बारे में उन्होंने विस्तार से नहीं बताया. काबोक्लो ने किसी भी तरह के गलत काम से मना किया है.

काबोक्लो की अगुवाई में ही ब्राजील ने पिछले सप्ताह ही कोपा अमेरिका का आयोजन का मौका हासिल किया था जो 13 जून से होगा. अर्जेंटीना और कोलंबिया के संयुक्त आयोजन से हटने के बाद ब्राजील को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी मिली थी.

काबोक्लो की जगह 82 साल के एंटोनियो कार्लोस ननेस अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे. ननेस ने इससे पहले काबोक्लो के पूर्ववर्ती मार्कोपोलो डेल नीरो को फीफा द्वारा भ्रष्टाचार के लिए बैन होने की वजह से 2017 से 2019 तक ये पद संभाला था.

Related Articles

Back to top button