स्पोर्ट्स डेस्क : कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्राजील ने वेनेजुएला को 3-0 से मात देकर खिताब बचाने के अभियान की बेहतरीन आगाज किया.
ब्राजीलिया के माने गरिंचा स्टेडियम में हुए मैच में ब्राजील से मारक्विन्होस, नेमार और गैब्रियल बारबोसा ने गोल दागा. इससे एक दिन पहले वेनेजुएला के कई प्लेयर्स को कोरोना की चपेट में आये थे.
ब्राजील को अंतिम टाइम में टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी, जिसका उसके शीर्ष प्लेयर्स ने विरोध किया था. फिर भी कप्तान कासेमिरो ने बोला कि मौजूदा चैंपियन खिताब बरकरार रखने के लक्ष्य के साथ टूर्नामेंट में उतरा है. उन्होंने बोला कि, चाहे वो मैत्री मैच हो, कोपा अमेरिका या विश्व कप क्वालीफायर्स, हम हमेशा जीत के लिए खेलते हैं.
बताते चले कि वेनेजुएला के आठ प्लेयर्स कोरोना की चपेट में आये थे और उसे आननफानन में 15 नये प्लेयर्स को बुलाना पड़ा था. इसका असर मैदान पर भी दिखा है.