ब्राजील राष्ट्रपति चुनाव: बोलसोनारो व लूला डा सिल्वा के बीच कांटे की टक्कर
रियोडीजिनेरियो: ब्राजील के राष्ट्रपति पद के चुनाव के प्रमुख दो उम्मीदवारों के बीच रन ऑफ वोट (दूसरे चरण) का मुकाबला होगा क्योंकि रविवार को हुए आम चुनाव में किसी को भी बहुमत नहीं मिल पाया। चुनाव में दक्षिणपंथी जेयर बोलसोनारो और वामपंथी लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। राष्ट्रपति पद के लिए 99.6 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को 48.3 प्रतिशत और राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को 43.3 प्रतिशत वोट मिले।
इसके अलावा नौ अन्य उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में थे लेकिन उनमें से किसी को भी जनता का कोई खास समर्थन नहीं मिल पाया। हाल में कराए गए कई चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में लूला डा सिल्वा को लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया था। सर्वेक्षणों में हिस्सा लेने वाले 50 प्रतिशत लोगों ने लूला डा सिल्वा का समर्थन किया जबकि 36 प्रतिशत लोगों ने जेयर बोलसोनारो को एक बार फिर देश की कमान सौंपने की बात कही है।
फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ परनामबुको में राजनीति विज्ञान पढ़ाने वाले नारा पावाओ ने कहा कि लूला और बोलसोनारो के बीच इतने कड़े मुकाबले की उम्मीद नहीं थी। मतदान के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में लूला ने बोलसोनारो के साथ 30 अक्टूबर को होने वाले रन ऑफ वोट मुकाबले की तुलना फुटबॉल के खेल में मिलने वाला अतिरिक्त समय से की।