राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में भारत को पहली बार दिलाया गोल्ड

टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारत का एथलेटिक्स में पदक जीतने का 121 वर्ष का इंतजार खत्म करते हुए गोल्ड जीता. उन्होंने फाइनल में 87.58 मीटर का थ्रो किया और गोल्ड पर निशाना साधा. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के 16वें दिन जैवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए 87.58 मीटर का भाला फेंकते हुए दिग्गजों को पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है.साथ ही भारत ने ओलंपिक में पहला गोल्ड जीता है. भारत के खाते में सातवां मेडल भी आ गया है.

ओलंपिक के 16वें दिन जैवलिन थ्रो के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली कोशिश में नीरज चोपड़ा ने 87.03 मीटर की दूरी का भाला फेंक सबको हैरान किया है. नीरज पहले दौर के बाद टॉप पर रहे. उन्होंने सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ा है. दूसरी कोशिश में उन्होंने 87.58 मीटर की दूरी का भाला फेंका है.

तीसरी कोशिश में उनका प्रदर्शन कमजोर हुआ नीरज चोपड़ा की तीसरी कोशिश में थ्रो अधिक दूर नहीं गया. वो 76.79 मीटर दूर ही भाला फेंक सके. नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर रहा है. वो पहले स्थान पर रहे. जर्मनी के जोहानेस वेटर टॉप-8 से बाहर हुए. दरअसल उनकी तीन कोशिश में दो थ्रो फाउल हुए जिसके चलते उनको मेडल से बाहर होना पड़ा है.

उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 82.52 मीटर का रहा. बताते चले कि जोहानेस वेटर गोल्ड मेडल जीतने के प्रबल दावेदार थे. जैवलिन थ्रो के इतिहास में दूसरा लंबा थ्रो इन्हीं के नाम है. 28 वर्षीय वेटर को निरंतरता के साथ 90 मीटर दूर भाला फेंकने के लिए फेमस है लेकिन यहां उनकी एक नहीं चली.

नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के खांद्रा गांव के निवासी है. उनका जन्म किसान परिवार में 24 दिसंबर 1997 को हुआ है. उन्होंने पहली बार वर्ष 2016 में पोलैंड में हुए आईएएएफ चैंपियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर भारत के लिए गोल्ड जीतकर अपना लोहा मनवाया था. इसी प्रदर्शन के बाद उन्हें सेना में अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था.

वर्ष 2018 में एशियाई खेलों में नीरज ने 88.06 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड अपने नाम किया था. साथ ही एशियाड में भाला फेंक स्पर्धा में भारत ने केवल दो पदक जीते हैं. नीरज से पूर्व 1982 में गुरतेज सिंह ने कांस्य पदक जीता था. मार्च 2021 में इंडियन ग्रांड प्रिक्स में नीरज ने 88.07 मीटर का थ्रो कर कई रिकॉर्ड को तोड़ा और अभी तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

फाइनल : नीरज चोपड़ा प्रदर्शन

पहली कोशिश में 87.03 मीटर फेंका
दूसरी कोशिश में 87.58 मीटर फेंका
तीसरी कोशिश में 76.79 मीटर फेंका

Related Articles

Back to top button