युवा कुम्भ का आज राज्यपाल नाईक और मुख्यमंत्री योगी करेंगे उद्घाटन
लखनऊ । राजधानी में युवा कुम्भ का विधिवत उद्घाटन आज राज्यपाल राम नाईक तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बंगला बाजार स्थित ’स्मृति उपवन’ में इसके आयोजन की भव्य तैयारियां की गई हैं। युवा कुम्भ में देशभर से लगभग पांच हजार युवा शामिल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार तथा लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में युवा और युवा कुम्भ, युवा और पर्यावरण तथा युवा और पर्यावरण की थीम पर प्रदर्शनी का भी उद्घाटन होगा।
समापन समारोह की अध्यक्षता योग गुरु बाबा रामदेव तथा मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस कुम्भ के राष्ट्रीय संयोजक शतरूद्र प्रताप ने कहा कि इस युवा कुम्भ में देश के विभिन्न प्रान्तों से राष्ट्र निर्माण में अपनी श्रेष्ठतम व सक्रिय भूमिका का निर्वाह करने वाले भिन्न-भिन्न आयामों के पांच हजार युवा प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं। चयनित आयामों में शिक्षा, उद्यमी, प्रोफेशनल, सामाजिक, आध्यात्मिक, कला-संस्कृति,प्रबुद्ध वर्ग तथा खेल, जनजाति व युवा नेतृत्व शामिल है।
शतरुद्र प्रताप ने कहा कि हमारा सनात्तन आध्यात्मिक कुम्भ वैश्विक जगत में अपनी पहचान से प्रतिष्ठा तक लम्बी यात्रा कर चुका है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी कुम्भ को मानवता की अमूल्य धरोहर कह कर अपना सम्मान व्यक्त किया है। यह युवा कुम्भ भी भारत का स्वर्णिम इतिहास रचेगा। ये प्रमुख हस्तियां हो रही हैं शामिल इस युवा कुम्भ में देशभर की प्रमुख हस्तियां भी शामिल हो रही हैं जिसमें मधुर भण्डारकर(फिल्म निर्देश्क), मनोज तिवारी (भोजपुरी गायक, अभिनेता व सांसद), मोनिका अरोरा(अधिवक्ता-उच्चतम न्यायालय), रवि किशन(भोजपुरी फिल्म अभिनेता), राजू श्रीवास्तव(हास्य कलाकार), रंजन सोढ़ी(अन्तर-राष्ट्रीय निशानेबाज), आर.पी.सिंह(अन्तर-राष्ट्रीय क्रिकेटर),विजेन्द्र सिंह(विश्व चैम्पियन मुक्केबाज), सुशील कुमार(ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता) तथा प्रख्यात साहित्यकार अमिश त्रिपाठी प्रमुख हैं।
ये देंगे युवा मंत्र केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु बाबा रामदेव, द्वय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.चिन्मय पाण्ड्या, वैज्ञानिक सतीश रेड्डी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ.कृष्ण गोपाल, दत्तात्रेय होसबोले तथा मुकुन्द कुमार, अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आम्बेकर, योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के आशीष गौतम तथा मंत्री आशुतोष टंडन प्रमुख रुप से शामिल हैं।
युवा कुम्भ में प्रमुख रुप से वैचारिक कुम्भ के संयोजक जयप्रकाश चतुर्वेदी, श्रीहरि बोरिकर, मधुभाई कुलकर्णी, अशोक बेरी, शिवप्रकाश, राकेश उपाध्याय, रमेश गड़िया, प्रशान्त भाटिया, अनिल जी, कौशल, प्रो. शिव कश्यप, विधायक पंकज सिंह, नदिता पाठक, डा.योगेन्द्र मलिक, संजय चतुर्वेदी समेत कई प्रमुख लोग शामिल होंगे।